
गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को किया नमन
गरियाबंद, 02 अक्टूबर 2025

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कार्यालय परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर संदेश देते हुए देश की आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी। गांधी जी का जीवन लोगों को दृढ़ निष्ठा और सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर विपरित परिस्थितियों का सामना करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि आज भी गांधी जी के विचार समाज को एक बेहतर दिशा देने में उपयोगी है। हम सबको उनसे प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर तहसीलदार श्री चितेश कुमार देवांगन, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री बीके रात्रे, पटवारी श्री मनोज कंवर, श्री विवेक टेंभरे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।