
प्रविष्टि तिथि: 14 OCT 2025 6:12PM by PIB Raipur
केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग (छत्तीसगढ़) द्वारा ग्राम पंचायत रिंगनी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-02, परियोजना क्षेत्र अहिवारा, ब्लॉक धामधा में 8वां राष्ट्रीय पोषण माह और ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।


इस विशेष आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं में संतुलित पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, स्वच्छता और परिवारिक सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत आंगनबाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती प्रेमश्वरी ठाकुर द्वारा स्वागत उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि पोषण माह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में एक सामूहिक प्रयास है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे परिवार के आहार में पोषक तत्वों को प्राथमिकता दें और बच्चों के विकास में पौष्टिक भोजन की भूमिका को समझें।

कार्यक्रम में पोषण आहार प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें स्थानीय अनाज, दालें, फल, हरी सब्जियाँ और पारंपरिक व्यंजन प्रदर्शित किए गए। महिलाओं को बताया गया कि कम लागत में भी पौष्टिक भोजन तैयार किया जा सकता है। शिशुओं के अन्नप्राशन संस्कार के साथ माताओं को शिशु के पहले छह महीनों तक केवल माँ का दूध पिलाने के महत्त्व पर जानकारी दी गई।

साथ ही गर्भवती माताओं की गोद भराई, महिला गोष्ठी, प्रश्नमंच, और परिचर्चा सत्र आयोजित किए गए, जिनमें महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

स्वास्थ्य विभाग की प्रतिनिधि श्रीमती कीर्ति धुरंधर ने टीकाकरण, मोटापा नियंत्रण और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्त्व पर प्रकाश डाला। वहीं वरिष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सत्यभामा साहू ने स्वस्थ जीवनशैली और संतुलित आहार अपनाने की उपयोगिता समझाई। उन्होंने कहा कि आज की नारी यदि स्वस्थ और जागरूक होगी तो पूरा परिवार सशक्त बनेगा।
कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती कैकती बाई यादव और महिला पंच भानुमती ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण समाज में महिला स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता ही मजबूत परिवार और स्वस्थ समुदाय की नींव रखती है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण एवं मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की।
स्थानीय सास-बहू समूह, ग्रामीण महिलाएँ और युवा बालिकाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पोषण से जुड़ी पहेलियाँ, स्वास्थ्य पर प्रश्नोत्तरी और सामूहिक संकल्प सत्र भी आयोजित किए गए, जिसमें महिलाओं ने “स्वस्थ परिवार, समृद्ध समाज” का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पिंकू साहू, माधुरी साहू और पूर्णिमा साहू का विशेष योगदान रहा।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, दुर्ग ने इस पहल को ग्रामीण क्षेत्रों में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह आयोजन न केवल महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र की समग्र प्रगति में महिला सशक्तिकरण की भूमिका को भी रेखांकित करता है।