

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : मध्य प्रदेश में तमाम राजनीतिक पंडितों को चौंकाते हुए मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने वाले उज्जैन के विधायक डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश इसके पहले शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया. नेता चुने जाने के बाद मोहन यादव ने कहा, “मेरे जैसे छोटे नेता को इस तरह की ज़िम्मेदारी देने के लिए केंद्र और राज्य नेतृत्व का शुक्रिया. ये होती है भारतीय जनता पार्टी. यद्यपि मैं इस लायक नहीं हूं लेकिन आप सबका प्रेम और आपका आशीर्वाद और आपका सहयोग मिलेगा तो निश्चित रूप से मैं कोशिश करूंगा. एक बार फिर आप सबका आभार और धन्यवाद.”
उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के सपने को लेकर आगे चलेंगे.”
इस मौके पर मीडिया की ओर से मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सवाल पूछने की कोशिश की गयी.लेकिन उन्होंने स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने से इनकार किया है. इस घोषणा से पहले तक सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह के साथ-साथ नरेंद्र तोमर और प्रह्लाद पटेल जैसे बीजेपी नेताओं का नाम शामिल बताया जा रहा था.