मोहन यादव की बहन ने कहा, “चल रहा था नाम. पूरा पता तो नहीं था.”.. शिवराज ने रखा नाम का प्रस्ताव
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को एक चौंकाने वाला फ़ैसला लेते हुए मोहन यादव को मध्य प्रदेश के अगले सीएम के तौर पर चुना है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद थे.
शिवराज ने रखा नाम का प्रस्ताव
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मोहन यादव की बहन ने कहा, “चल रहा था नाम. पूरा पता तो नहीं था.”
मोहन यादव की बहन ने कहा कि उनके भाई को मेहनत का फल मिला है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विधायकों की बैठक में निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा और फिर उस पर मुहर लग गई. इस बैठक से पहले राष्ट्रीय स्तर पर मोहन यादव का नाम भावी सीएम के तौर पर शायद ही किसी ने सुना हो लेकिन उनकी बहन का दावा है कि स्थानीय स्तर पर उनके नाम को लेकर चर्चा थी.