
Posted On: 14 OCT 2025 4:21PM by PIB Raipur
छत्तीसगढ़ राज्य में वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत ‘आप की पूँजी, आपका अधिकार’ जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (Depositor Education and Awareness Fund – DEA Fund) पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।

इन शिविरों का आयोजन जिलाधिकारी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रत्येक जिले के अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी बैंक, बीमा, पेंशन, प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India – SEBI) और अवैतनिक निधि (Investor Education and Protection Fund – IEPF) का योगदान रहेगा।
इस श्रृंखला के प्रथम चरण में 16 अक्टूबर 2025 को रायपुर और बिलासपुर जिलों में जिला कलेक्टर और अग्रणी जिला प्रबंधक की देखरेख में कलेक्टरेट कार्यालय में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा, बीमा दावे, डिविडेंड, शेयर एवं म्यूचुअल फंड और पेंशन राशि प्राप्त करने हेतु डिजिटल हेल्पडेस्क और सहायता काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। आवश्यकतानुसार लाभार्थी/दावेदार के केवाईसी (Know Your Customer) अपडेट, दावा प्रपत्र भरने और दस्तावेज सत्यापन में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में शामिल होकर इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएँ।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, छत्तीसगढ़ ने इस पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके जमा पूँजी और निवेश के अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सुविधाजनक तरीके से लाभ दिलाने का संकल्प लिया है।