पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल में रविवार को दो बसों की टक्कर में 40 लोगों की मौत हो गई , वहीं 80 से ज्यादा लोग घायल हुए
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल में रविवार को दो बसों की टक्कर में 40 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.ये जानकारी सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल ने बयान जारी कर दी है.
दुर्घटना राजधानी डकार से करीब 220 किलोमीटर दूर कैफरीन शहर के पास हुई है. इतना भीषण हादसा पश्चिमी अफ्रीका में हाल के सालों में नहीं हुआ है. हादसे पर राष्ट्रपति मैकी सॉल ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोमवार से तीन दिन के शोक की घोषणा भी की है.
बताया जा रहा है कि हादसा यात्री बस के टायर फटने की वजह से हुआ है. टायर फटने से बस अपनी दिशा से फिसल कर दूसरी दिशा में चली गई और सामने से आ रही है बस से टकरा गई. इससे पहले साल 2017 में दो बसों की टक्कर में 25 लोगों की मौत हुई थी.