उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने दुर्ग के बोरसी में जीविका स्व.सहायता समूह के “हमर हटरी”का किया शुभारंभ

हमर हटरी में छत्तीसगढ़ के सभी कलाकारों के शिल्पकला का है अनोखा संग्रह : उप-मुख्यमंत्री अरुण साव

हमर हटरी छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकार के लिए बहुत बड़ा उपहार : उप-मुख्यमंत्री अरुण साव

Raipur chhattisgarh VISHESH दुर्ग। उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज स्कूल चौक बोरसी, दुर्ग में जीविका स्व. सहायता समूह के “हमर हटरी” का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि, हमर हटरी में छत्तीसगढ़ के सभी कलाकारों के शिल्पकला का अनोखा संग्रह है। यहां पूरा छत्तीसगढ़ एक छत के नीचे समाहित है। साय सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। जीविका स्व सहायता समूह कला एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सराहनीय कार्य किया है। उन्हें निश्चित ही सफलता मिलेगी

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, यह प्रयास समूह की अध्यक्ष लिलेश्वरी साहू और उनकी टीम द्वारा किया गया। वास्तव में ये महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है। हमर हटरी में छत्तीसगढ़ के सभी कलाकारों के शिल्पकला का अनोखा संग्रह है। पूरा छत्तीसगढ़ एक छत के नीचे समाहित है।

यह छत्तीसगढ़ की पहली हटरी है, जहां राज्य की संपूर्ण कला और संस्कृति का समावेश है। हमारा राज्य कला एवं संस्कृति की दृष्टि से बहुत समृद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ में कई नामी कलाकार हैं, जिन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। और यह काम जीविका स्व.सहायता समूह कर रहा है। निश्चित रूप से ये स्थानीय कलाकार के लिए बहुत बड़ा उपहार है। जीविका समूह में महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, उन्हें आत्मनिर्भर बना रहे हैं, यह अनुकरणीय कार्य है।

इस कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण के विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर जी, महापौर धीरज बाकलीवाल जी, दीपक ताराचंद साहू जी, नंदलाल साहू जी खिलावन साहू जी, प्रेम साहू, सतीश साहू, पोषण साहू, समूह की सभी बहनें, युवा शक्ति संगठन के साथी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।
…. ……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *