एयर इंडिया की फ़्लाइट में कथित तौर पर बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के मामले में टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अपनी प्रतिक्रिया दी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH बीते नवंबर में एयर इंडिया की फ़्लाइट में कथित तौर पर बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के मामले में टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में एयर इंडिया की प्रतिक्रिया काफी तेज होनी चाहिए थी.चंद्रशेखरन ने कहा, “हमें इस स्थिति को जिस तरह से निपटना चाहिए था, उसमें हम विफल रहे हैं.”
घटना में अभियुक्त शंकर मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट में 70 साल की एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब किया था.ये फ्लाइट पेरिस से दिल्ली को आ रही थी.शनिवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट अभियुक्त शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.फ़ैसला आने के बाद अभियुक्त शंकर मिश्रा के वकील ने जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर 11 जनवरी को सुनवाई होगी.पुलिस का कहना है कि अभियुक्त जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.अभियुक्त को गिरफ़्तार करते समय दिल्ली पुलिस के साथ बेंगलुरु पुलिस भी थी.