उप-मुख्यमंत्री अरुण साव डड़सेना कलार समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह में हुए शामिल

माता कलारिन के त्याग और तपस्या से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए : डिप्टी सीएम अरुण साव

उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने डड़सेना कलार समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की

Raipur chhattisgarh VISHESH भिलाई। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज भिलाई नगर दुर्ग में छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह में शामिल हुए। समारोह में युवक-युवती ने मंच से अपने योग्य जीवन साथी के लिए परिचय दिया। वहीं श्री साव ने समारोह में समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया एवं समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।
20
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, माता कलारिन के त्याग और तपस्या समाज के लिए प्रेरणादायक है। माता कलारिन ने समाज के लिए सर्वस्त्र न्योछावर कर दिया, इसलिए वह कलावती से कलारिन हुईं।

डड़सेना कलार समाज में महिला सशक्तिकरण माता कलारिन के चलते आई, इसलिए समाज में बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी हर क्षेत्र में देखने को मिलती है। आज समाज भगवान सहस्त्रबाहु और माता कलारिन के आशीर्वाद से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, जैसे- उद्योग, शिक्षा, व्यवसाय, राजनीति हर क्षेत्र में आगे हैं।

श्री साव ने कार्यक्रम में कहा कि, सामाजिक मिलन समारोह समाज के एकता और मजबूती के लिए आवश्यक है। युवक-युवती परिचय सम्मेलन से समय और संसाधन की बचत होती है। परिचय सम्मेलन से युवक-युवती एक दूसरे से मिलते हैं।समाज के बीच में रिश्ता तय होने से उन्हें बड़ा लाभ होगा। उन्हें पूरे समाज का आशीर्वाद मिलेगा। कार्यक्रम को विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर जी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर सुमन सागर सिन्हा जी, पार्षद शशि सिन्हा जी, भिलाई महापौर नीरज पाल जी, युवराज सिन्हा जी, रिखी राम सिन्हा जी, भोजराम सिन्हा जी,, भोजराम डड़सेना जी, सुरेश सिन्हा जी, अंजू सिन्हा जी, जीवन जी, ममता जी, नवीन जी, तामेश्वर जी, समाज के सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक गण उपस्थित रहे।
…. ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *