प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम पहल में सहयोग देने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया


प्रधानमंत्री ने मन की बात की कल की कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय की सराहना की

https://twitter.com/presidentaligy/status/1860770754872172703?t=NshANa3OEocm1tiYYoPGiQ&s=19

प्रविष्टि तिथि: 25 NOV 2024 10:39AM by PIB Delhi

Raipur chhattisgarh VISHESH प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम पहल में सहयोग देने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली को आज धन्यवाद दिया। श्री मोदी ने मन की बात की कल की कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय के प्रति अपनी सराहना दोहराई।

प्रधानमंत्री ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा:

“आपका सहयोग हमेशा याद रखा जाएगा। मैंने अपने #मनकीबात कार्यक्रम में इस बारे में बात की थी। उसी कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय की भी सराहना की।

@DrMohamedIrfaa1

@presidentaligy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *