उप मुख्यमंत्री अरुण साव आरंग को देंगे कई सौगातें

दिनांक: 22 दिसंबर 2024
स्थान: आरंग

आरंग विधानसभा के कई विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन एवं लोकार्पण

Raipur chhattisgarh VISHESH आरंग: आरंग नगर पालिका परिषद द्वारा दिनांक 23 दिसंबर 2024, सोमवार को नगर पंचायत चंदखुरी एवं मंदिर हसौद क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ हेतु भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन आरंग के बस स्टैंड में आयोजित होगा और समय दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव जी होंगे। इसके अतिरिक्त, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी (सांसद, रायपुर लोकसभा) कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब करेंगे।

आरंग विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री गुरु खुशवंत साहेब के नेतृत्व में आरंग में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों से आरंग क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है। वे क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति अपने दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता को साझा करेंगे।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद आरंग,मंदिरहसौद और नगर पंचायत चंदखुरी, समोदा के विभिन्न पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन आरंग क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *