अधिवक्ता संघ रायपुर का सम्मान समारोह
Raipur chhattisgarh VISHESH अधिवक्ता संघ रायपुर के सचिव अरुण कुमार मिश्रा ने जानकारी दी है कि दिनांक 20/12/2024 को अधिवक्ता संघ रायपुर के द्वारा संघ के 35 वर्ष की वकालत पूर्ण कर चुके अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया एवं नवीन पदाधिकारीगणों ने औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण भी किया इस बीच वर्ष 2025 का कैलेंडर भी उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के द्वारा विमोचित किया गया तथा ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में विजयी रहे अधिवक्ताओं पुरस्कार वितरित किया गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बलराम प्रसाद वर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर जी ने की विशिष्ट अतिथि श्री अरुण साव जी उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्य अतिथि श्री आरके अग्रवाल न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं विशेष अतिथि श्री रजनीश श्रीवास्तव विधि सचिव छत्तीसगढ़ शासन जी थे।
संघ के अध्यक्ष श्री हितेंद्र तिवारी जी के द्वारा माननीय उपमुख्यमंत्री के समक्ष एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने हेतु विधानसभा में प्रस्तुत करने हेतु निवेदन किया जिस पर उपमुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया।
उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ रायपुर के सम्मानित सदस्यों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कनिष्ठ अधिवक्ता गण उपस्थित रहे तथा प्रबंधकारिणी के सदस्यों में उपाध्यक्ष श्री किशोर ताम्रकार, उपाध्यक्ष श्रीमती रितु बुंदेल, कोषाध्यक्ष श्री श्रीकांत मिश्रा सह सचिव श्री अपूर्व कुमार सेन सह सचिव श्रीमती गायत्री साहू सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव श्री परस राम कश्यप ग्रंथालय सचिव श्री भंजन कुमार जांगड़े एवं कार्यकारिणी सदस्यों में श्री सागर पांडे, श्री अंकित फुलझेले, श्री शिव शंकर महिलांग, श्री अजय बलानी, श्रीमती सावित्री साहू, श्री राजीव कुमार द्विवेदी एवं श्री नवरतन प्रसाद यादव उपस्थित रहे।