

Raipur chhattisgarh VISHESH राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर ने विश्व निवेशक सप्ताह 2025 के अवसर पर रोबोटिक्स और वित्तीय साक्षरता पर केंद्रित दो ज्ञानवर्धक ऑनलाइन सत्रों का आयोजन किया। यह कार्यक्रम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के रोबोटिक्स क्लब और फाइनेंस एंड कंसल्टिंग क्लब ने संयुक्त रूप से सहभागिता की।
पहला सत्र एनआईटी रायपुर के रोबोटिक्स क्लब द्वारा आयोजित “आरओएस-2 हंबल और गज़ेबो के साथ रोबोटिक आर्म सिमुलेशन” विषय पर केंद्रित था। सत्र के मुख्य वक्ता श्री पुष्कर शिंदे थे, जो एस्ट्रो रोबोटिक्स में पूर्णकालिक रोबोटिक्स सॉफ्टवेयर इंजीनियर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा रोबोटिक्स के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को रोबोटिक ऑपरेटिंग सिस्टम (आरओएस) के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया और बताया कि आरओएस-2 किस प्रकार एक रोबोट के “मस्तिष्क” के रूप में कार्य करता है, जबकि गज़ेबो जैसे सिमुलेशन प्लेटफॉर्म उसे एक “आभासी ब्रह्मांड” प्रदान करते हैं। श्री शिंदे ने “सेंस–थिंक–एक्ट लूप” के माध्यम से रोबोटिक्स के कार्य सिद्धांत को समझाया और औद्योगिक स्वचालन से लेकर जटिल वातावरणों में रोबोट की तैनाती तक इसके व्यापक उपयोगों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पायथन और सी++ जैसी भाषाओं के महत्व, करियर संभावनाओं तथा उद्योग की मांग पर भी चर्चा की। सत्र का समापन विद्यार्थियों के साथ एक संवादात्मक प्रश्नोत्तर के साथ हुआ।

दूसरा सत्र रोबोटिक्स क्लब और फाइनेंस एंड कंसल्टिंग क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित “वित्तीय योजना और वित्तीय धोखाधड़ी” विषय पर केंद्रित था। इस सत्र के वक्ता श्री तनुज पोद्दार थे, जो बीएफएसआई उद्योग (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा) में 18 वर्षों से अधिक अनुभव रखने वाले वरिष्ठ पेशेवर एवं बीम आउटसोर्सिंग सर्विसेज के संस्थापक हैं। यह सत्र सेबी के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन (आईओएससीओ) के तहत आयोजित विश्व निवेशक सप्ताह का हिस्सा था तथा नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) द्वारा प्रायोजित था। श्री पोद्दार ने निवेश के लाभों और वित्तीय नियोजन के महत्व पर चर्चा करते हुए प्रतिभूति बाजारों की जटिल अवधारणाओं को सरल ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के उपाय सिखाए।
कार्यक्रम को अधिक रोचक बनाने के लिए एक इंटरैक्टिव बिंगो-शैली की गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने विभिन्न वित्तीय अवधारणाओं पर सीखा और विजेताओं को अमेज़न वाउचर से पुरस्कृत किया गया।
दोनों सत्रों का समापन युवाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनने और भविष्य के प्रति समझदारी से निर्णय लेने के प्रेरक संदेश के साथ हुआ।