


Raipur chhattisgarh VISHESH इस्पात मंत्रालय की डिप्टी डायरेक्टर जनरल सुश्री संतोष ने किया भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा इस्पात निर्माण की आधुनिक प्रक्रियाओं का किया निरीक्षण, उत्पादन इकाइयों की सराहना
भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय की डिप्टी डायरेक्टर जनरल (डीडीजी) सुश्री संतोष ने मंगलवार को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया और इस्पात निर्माण की विभिन्न आधुनिक प्रक्रियाओं का विस्तृत अवलोकन किया।

भ्रमण के दौरान उनका स्वागत संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने इस्पात भवन में किया। तत्पश्चात उन्होंने संयंत्र भ्रमण की शुरुआत गेट स्थित सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर से की, जहाँ कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी एंड फायर सर्विसेज) श्री देबदत्त सत्पथी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें संयंत्र भ्रमण से पूर्व आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी दी गई।
संयंत्र दौरे के दौरान सुश्री संतोष के साथ मुख्य महाप्रबंधक (सर्विसेज) श्री तुषार कांत, महाप्रबंधक एवं डीएसओ (स्टील मेल्टिंग शॉप-3) श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोज़, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सुश्री संतोष ने संयंत्र की मॉडेक्स इकाइयों में विशेष रुचि दिखाई और ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 तथा यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेट मिल, कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग तथा रोलिंग मिल प्रयोगशाला का भी भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल उत्पादन का सजीव दृश्य देखा, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में क्रूड स्टील निर्माण प्रक्रिया को नजदीक से समझा तथा यूनिवर्सल रेल मिल में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल के रोलिंग की ऐतिहासिक उपलब्धि का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
सुश्री संतोष ने संयंत्र की उन्नत उत्पादन क्षमता, सुरक्षा मानकों और नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र देश के औद्योगिक विकास में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।