






Raipur chhattisgarh VISHESH जय श्री राम!
आज माननीय विधायक श्री सुनील सोनी जी ने श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की ओर ले जाने वाली श्री रामलला दर्शन यात्रा विशेष ट्रेन को रायपुर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साथ ही उन्होंने यात्रियों से संवाद कर उन्हें मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना के माध्यम से प्रभु श्री राम के ननिहाल हम छत्तीसगढ़वासियों का श्री राम मंदिर (अयोध्या धाम) के दर्शन का सपना निः शुल्क साकार हो रहा है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में संचालित इस योजना ने आस्था का सम्मान करते हुए प्रदेश के श्रद्धालुओं और भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में उनके दिव्य स्वरूप के दर्शन के बीच की आर्थिक बाधा को समाप्त किया है।
जिससे प्रदेशवासी सरलता से भगवान श्री राम के दर्शन हेतु अयोध्या पहुंच रहे हैं।
प्रभु श्री राम आप सब की मंगलकामनाएं पूर्ण करें।
