
भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जारी किए गए बयान का स्वागत किया है.
विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा , भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का पाकिस्तान स्वागत करता है. हम पाकिस्तान और भारत के बीच हाल ही में हुए सीज़फ़ायर का समर्थन करने में अन्य मित्र देशों के साथ-साथ अमेरिका की ओर से निभाई गई रचनात्मक भूमिका की सराहना करते हैं.
बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, हम राष्ट्रपति ट्रंप की इस बात के लिए सराहना करते हैं कि उन्होंने जम्मू और कश्मीर विवाद को सुलझाने की कोशिशों का समर्थन करने की इच्छा जताई है. यह एक पुराना मुद्दा है, जिसका न केवल दक्षिण एशिया, बल्कि पूरी दुनिया की शांति और सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ता है.
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा, पाकिस्तान इस बात को दोहराता है कि जम्मू और कश्मीर विवाद का कोई भी उचित और स्थायी समाधान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के मुताबिक़ होना चाहिए और उसमें कश्मीरी लोगों के बुनियादी अधिकारों, खासकर उनके आत्मनिर्णय के अधिकार को मान्यता दी जानी चाहिए.इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर शांतिपूर्ण हल निकालने की कोशिश का जिक्र किया था.