







जशपुर 17 फरवरी 25/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत प्राथमिक शाला परासुरा,देवडाड़ बलादरपाठ कोदो पारा,सरधापाठ के मतदान केन्द्र में लोग उत्साह से मतदान देने पहुचे l बगीचा विकास खंड के एसडीएम श्री रितुराज बिसेन ने बताया कि मतदान देने के लिए लोगों में जबरजस्त उत्साह दिखा l
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत बगीचा विकास खंड के विभिन्न मतदान केंद्र में लोग मतदान देने पहुचे l गांव में लोगों में बहुत उत्साह दिखाई दिया । मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं। बगीचा निर्वाचन क्षेत्र के महलई , सुलेशा, गुरगुरी और कूरकुरिया में मतदान देने पहुंच है।
