LOCKDOWN : राजस्थान के कोटा में फंसे प्रदेश के विद्यार्थियों को लेने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भेजेगी 100 बसें…

Read Time:2 Minute, 17 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ विशेष :भोपाल , यूपी की योगी सरकार के बाद अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए बसें भेजेगी. मध्य प्रदेश राज्य सड़क परिवहन की 100 बसें कोटा में फंसे छात्रों को लेने जाएंगी. राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी करने गए मध्य प्रदेश के तकरीबन 250 छात्रों को इन बसों से वापस लाया जाएगा.

मध्य प्रदेश के श्योपुर कलेक्टर ने कोटा कलेक्टर से छात्रों को वापस लाने के बारे में चर्चा की है. मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के ये छात्र प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा में रह रहे थे. कोटा से मंदसौर के 45 छात्रों को वापस लाया जाएगा. शाजापुर के भी 27 छात्रों के वहां फंसे होने की जानकारी मिली है, जिन्हें वापस लाया जाएगा. भिंड के 118 छात्रों को लाने पांच बसें भेजी जाएंगी. छात्रों को लाने से पहले बसों को अच्छी तरह सैनिटाइज किया जाएगा.

कोटा से वापस लाए जाने पर छात्रों का पहले मेडिकल चेकअप कराया जाएगा फिर घर जाने दिया जाएगा. इन छात्रों को कोटा से मध्य प्रदेश लाए जाने के बाद उन्हें उनके संबंधित जिलों तक पहुंचाने के लिए भी प्रशासन की तरफ से इंतजाम किए गए हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी स्टेट रोडवेज की बसें कोटा भेजकर वहां से करीब 8000 छात्रों को वापस लाया था. इसके बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी यह पहल की है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %