
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : IMA का ऐलान, अगर डॉक्टरों पर हमले नहीं रुके तो हम 23 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाएंगे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मांग की है कि हमें सुरक्षित कार्यस्थल उपलब्ध कराए जाएं। अपशब्द और हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने सोमवार को जानकारी दी है कि यदि डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ हिंसा बंद नहीं हुई तो आईएमए 23 अप्रैल को काला दिवस का घोषणा करेगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का कहना है कि अगर सरकार व्हाइट अलर्ट के बाद भी डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ हिंसा पर केंद्रीय कानून लागू करने में विफल रहती है, तो आईएमए 23 अप्रैल को काला दिवस का ऐलान करेगा। देश के सभी डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे