सभी अस्पतालों में शुरू होगा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, सरकार ने जारी किया आदेश
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :भोपाल ,प्रदेश में कोविड-19 के दौरान भी नियमित टीकाकरण सेवाएं जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। टीकाकरण के कार्य में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतना और सेफ इन्जैक्शन प्रेक्टिस का अनुपालन आवश्यक होगा। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ द्वारा सभी मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारियों तथा जिला टीकाकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि गर्भवती महिलाओं सहित संस्थागत वर्क डोज़ सेवाएँ पूर्वानुसार अनवरत संचालित होती रहें।
सभी स्वास्थय संस्थाओं में दैनिक टीकाकरण सत्र के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उप-स्वास्थ्य केन्द्रों पर अतिरिक्त आऊटरिच टीकाकरण सेवाएं भी प्रदान की जा सकती हैं , निर्देशानुसार टीकाकरण की प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों को मास्क तथा सेनेटाईजर का उपयोग करना आवश्यक होगा। कोई भी स्टाफ यदि सर्दी, खांसी, बुखार या गंभीर बीमारी से पीड़ित है, तो उसे डयूटी से मुक्त रखा जाएगा। टीकाकरण के दौरान लाभार्थियों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना आवश्यक होगा। यदि किसी लाभार्थी को तेज बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो, तो चिकित्सा अधिकारी की सलाह के बाद ही उसका टीकाकरण किया जाएगा। सभी वैक्सीनेटर को सेफ इन्जैक्शन प्रैक्टिस का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।