पथ विक्रेता कल्याण योजना का खाका तैयार –स्ट्रीट वेंडर को आर्थिक संकट से निकालेगी मध्यप्रदेश सरकार
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मध्यप्रदेश के नगर निगम सीमा में फेरी लगाने व ठेले से सामान बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर को सरकार 10-10 हजार रुपए का कर्ज देगी। इसके लिए सरकार पथ विक्रेता कल्याण योजना ला रही है। ये योजना प्रदेश के सभी 16 नगर निगम में लागू की जाएगी। इससे प्रदेश सरकार की इस योजना से एक लाख 12 हजार स्ट्रीट वेंडर को लाभ होगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस योजना को लेकर बैठक कर चुके हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने आर्थिक रियायतों में मनरेगा, शहरी पथ विक्रेता और छोटे उद्योगों के लिए काफी कुछ प्रावधान किए है। इसी के तहत मध्यप्रदेश भी आगे काम करने जा रहा है। सरकार ने स्ट्रीट वेंडर को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का खाका तैयार कर लिया है। बाकी प्रकिया पूरी होते ही कर्ज देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।