एनकाउंटर से बचने गिरफ्तारी के लिए जोर जोर से चिल्लाया मैं हूँ कानपुर वाला विकास दुबे, फिर दबोचा गार्ड ने, जानिए गॉर्ड की जुबानी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :कानपुर गोलीकांड का मुख्यआरोपी विकास दुबे को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. विकास को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया, बताया जा रहा है कि उसने खुद ही स्थानीय मीडिया और पुलिस के सामने सरेंडर किया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी विकास पर कोई असर नहीं दिखा रहा और मीडिया के सामने चिल्लाने लगा, ‘..मैं विकास दुबे हूं…कानपुर वाला.
बताया जा रहा है कि आज सुबह ही विकास दुबे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर विकास दुबे ने मंदिर के सामने अपना नाम चिल्लाने लगा. मौके पर स्थानीय मीडिया को भी बुला लिया गया था. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि उसने मंदिर के बाहर खड़े होकर अपना नाम चिल्लाया, फिर लोगों ने पुलिस को सूचना दिया.
मौके पर स्थानीय पुलिस महाकालेश्वर मंदिर के सामने पहुंची और विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने सरेंडर करने की सूचना स्थानीय मीडिया और पुलिस को दी थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.जब पुलिस विकास दुबे को पकड़कर महाकाल थाने में ले जा रही थी, तब विकास दुबे लगातार मीडिया से बात कर रहा था. इसी दौरान वो चिल्लाया, ‘…मैं विकास दुबे हूं…कानपुर वाला’