राजधानी में बड़ी घटना को अंजाम की योजना बनाते आरोपी पिस्टल, चाकू के साथ गिरफ्तार
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, राजधानी के उरला थाना क्षेत्र में दो आरोपी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें से एक नाबालिग है। दोनों पहले भी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने देर रात दोनों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया हैं बताया जा रहा है कि यह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
मामले कि जानकारी देते हुए उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघानिया चौक का है जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आज प्रातः 6:30 बजे घेराबंदी कर चार बालिक सहित एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंद कंपनी में डकैती डालने जा रहे थे जिनके पास से एक देशी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल सहित बटनदार चाकू ,स्टील धारदार चाकू, खुखरीनुमा चाकू व गुप्तनुमा चाकू भी जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक अपाचे व सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल से जा रहे थे, मुखबिर ने सूचना दी थी कि उनके पास कट्टा और चाकू है शायद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं।
1P.अजय साहू2.मिलन निषाद3.तुलेंद्र साहू4.राजेश यादव5.आपचारी बालक
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी उरला थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं।