
📈जीएसटी सुधार 2025: महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को विभिन्न क्षेत्रों में होगा लाभ
🌟 मुख्य बिंदु 🌟

🦐 समुद्री भोजन पर 5% जीएसटी, प्रोसेस्ड शुगर और फल उत्पाद ~6–7% सस्ते, 50 लाख किसानों और 2 लाख+ मछुआरों को बड़ी राहत।
🚗 कारें और पार्ट्स अब 18% जीएसटी पर सस्ते।
💊 दवाइयाँ ~6–7% सस्ती, स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर अब कोई जीएसटी नहीं।
💻 नए जीएसटी नियमों से टेक हब्स को बढ़ावा; 12 लाख प्रोफेशनल्स को तेज़ रिफंड और बेहतर वैश्विक प्रतिस्पर्धा का लाभ।
🧵 कपड़े, कोल्हापुरी चप्पलें और पैठणी साड़ियाँ 5% जीएसटी पर; शिल्पकारों की आय में वृद्धि।
☀️ सोलर पैनल और नवीकरणीय उपकरण ~6–7% सस्ते; रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने के लिए आर्मर्ड वाहनों पर 5% जीएसटी।
🎥 मनोरंजन और पर्यटन अधिक किफायती, होटल (≤₹7,500/रात) और सिनेमा टिकट (≤₹100) पर सिर्फ 5% जीएसटी।
📲 अधिक पढ़ें:
🟢 English:
https://www.pib.gov.in/FactsheetDetails.aspx?Id=150338
🟢 Hindi: https://pib.gov.in/FactsheetDetails.aspx?Id=150339