


Raipur chhattisgarh VISHESH आज सुबह पारस नगर देवेंद्र नगर में स्थापित मनोकामना शिव मंदिर के पास बिजली की कुछ तकनीकी दिक्कत आने विभागीय कर्मचारी सुरेश साहू खंभे में कुछ कार्य कर रहे थे इसी दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ और खंभे में ही बेहोश हो गए स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व विधायक जुनेजा जी को सूचना मिली विधायक महोदय तत्काल विभागीय अधिकारियों को बुलाए एवं सप्लाई बंद करवा कर प्रभावित व्यक्ति को इलाज के लिए एंबुलेंस से हॉस्पिटल रवाना किए विधायक जुनेजा एवं बिजली विभाग के अधिकारी श्री मुकेश त्रिपाठी की सक्रियता से मेकेनिक की जान बच पाई स्थानीय लोगों ने विधायक जी एवं विभाग के कर्मचारियों का धन्यवाद किया अन्यथा आज फिर एक बड़ी घटना से किसी की जान चले जाती ।।।
