
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने जानकारी दी है कि जम्मू में ब्लैकआउट हुआ है और सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं.
Raipur chhattisgarh VISHESH उमर अब्दुल्लाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “जम्मू में ब्लैकआउट है, पूरे शहर में सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं.”


उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, जहां मैं हूं वहां से अब रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें, संभवतः भारी तोपों की, सुनी जा सकती हैं.उन्होंने लिखा, “जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नज़दीकी स्थान पर रहें जहाँ आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें.”
साथ ही उन्होंने कहा है कि अफ़वाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या असत्यापित कहानियां न फैलाएं. इससे पहले गुरुवार की रात भी पाकिस्तान सीमा से लगने वाले ज़िलों में ब्लैकआउट और गोलाबारी की ख़बरें आई थीं. वहीं तनाव को देखते हुए आज कई ज़िलों में शाम से ही ब्लैकआउट किया गया है.
















