अपेक्स बैंक में श्री बैजनाथ चन्द्राकर के अध्यक्षीय कार्यकाल के गौरवशाली तीन वर्ष पूर्ण
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH अपेक्स बैंक मुख्यालय में अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा एक गरिमामय समारोह आयोजित कर श्री बैजनाथ चन्द्राकर को अपेक्स बैंक में तीन वर्ष अध्यक्षीय कार्यकाल पूर्ण करने पर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अपेक्स बैंक अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सहकारिता के ऊपर बड़ा भरोसा है। भूपेश सरकार की नीतियों व योजनाओं से छत्तीसगढ़ की सहकारिता वास्तविक तौर पर मजबूत हुआ है। नई समितिया बनाई गई और समितियो को आर्थिक सहायता दी गई। समितियो के गोदाम सह कार्यालय निर्माण के लिए राशि प्रदान किया गया। बैंकों की नवीन शाखाए खोली गई और इन शाखाओं में एटीएम स्थापित किया गया। कृषि में साख प्रवाह बढ़ा। किसानों के उपजों का वाजिब दाम मिला। किसान समृद्ध हुआ और छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और अधिक गतिशील हुआ है।
इस अवसर पर अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे, डीजीएम श्री भूपेश चंद्रवंशी, ओएसडी श्री अविनाश श्रीवास्तव, ओएसडी श्री अनूप अग्रवाल, एजीएम श्री एल के चौधरी, प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी, प्रबंधक श्री ए के लहरे, प्रबंधक श्री गुंजार सिंह ठाकुर, संवर्ग अधिकारी श्री पंकज सोढ़ी, श्री विमल सिंह, श्री प्रभाकर कांत यादव तथा बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।