रायपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिंदगी’’ के दौरान प्रतिबंधित सामग्रियों का भण्डारण व बिक्री करते 04 पान सेंटर के संचालक गिरफ्तार!
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिंदगी’’ के दौरान हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों का भण्डारण व बिक्री करते 04 पान सेंटर के संचालक गिरफ्तार!
उक्त चारों पान सेंटरों में रेड कार्यवाही करने पर हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियां हुक्का फ्लेवर, तम्बाकू पैकेट, सिगरेट एवं इलेक्ट्रानिक सिगरेट जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी अमन लुधानी, कान्हा स्वाई एवं नीरज प्रधान तथा मुकेश गागवानी के ऊपर धारा 4(क), 21(क) सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय एवं वितरण का विनियमन अधिनियम 2003 एवं संशोधन अधिनयम 2003 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।