गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट….दो लड़की के साथ तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कपूरथला , कोरोना महामारी से लॉकडाउन में एक तरफ जहां सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग की बात चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कपूरथला से एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलने का मामला सामने आया है, आप को बतादें अमीरजादों और हाईप्रोफाइल लड़कों सहित इस गिरोह में दो लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंजाब के कपूरथला में एक शख्स अपने गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चला रहा था। पुलिस जब रेड करने इस गेस्ट हाउस में पहुंची, तो दो युवतियों के साथ एक युवक बेहद ही आपत्तिजनक हालत में अय्याशी करता मिला।
गेस्ट हाउस के मालिक को इस मामले में जहां गिरफ्तार किया गया है, तो वहीं सभी आरोपियों पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने का मामला भी दर्ज किया गया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से कपूरथला पुलिस को गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी की शिकायत मिल रही थी, इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्चिंग शुरू की और गेस्ट हाउस तक पहुंची। गेस्ट हाउस का ताला बंद था, लेकिन जब उसे खुलवाकर आगे सर्च किया गया तो एक कमरे में दो लड़कियां एक युवक संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है।