लॉकडाउन में बंद हुआ होटल, बेरोजगार हुए युवक ने बीच सड़क खुद में लगाई आग
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : ग्वालियर,शहर के जीवाजीगंज इलाके में एक युवक ने खुद में आग लगा ली. आसपास मौजदू लोगों ने आग का गोला बन चुके उस शख्स पर पानी डालकर उसे किसी तरह बचाया. युवक 50 फीसदी तक झुलस गया है. उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. पड़ोसियों का कहना है कि युवक ने बेरोज़गारी से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया. हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के जीवाजी गंज इलाके में किराए के मकान में रहने वाला संतोष नई सड़क स्थित होटल में काम करता था. रविवार को संतोष कार्तिकेय मंदिर रोड पहुंचा. उसी दौरान सड़क पर चलते-चलते उसने अपनी जेब से केरोसीन की शीशी निकाली और सिर उड़ेल लिया. इसके तुरंत बाद माचिस की तीली जलाकर खुद में आग लगा ली. पल भर में आग ने संतोष के सिर और कमर के ऊपर के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगते ही संतोष ने जलन से चीखना शुरू कर दिया.
आसपास रहने वाले लोगों ने मंजर देखा तो संतोष को बचाने दौड़े. लोगों ने आग की लपटों में घिरे संतोष पर पानी फेंका और किसी तरह आग बुझाई. इसके बाद पुलिस को खबर दी. जनकगंज पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बुरी तरह झुलसे संतोष को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
आर्थिक तंगी में था संतोष
संतोष जीवाजीगंज इलाके में किराये के मकान में अकेला ही रहता है. वह संतोष नयी सड़क स्थित जिस होटल में नौकरी करता था. लॉकडाउन के कारण होटल बंद है. संतोष तब से बेरोजगार है. पड़ोसियों ने बताया कि संतोष की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी थी. मकान का किराया देना और अपनी गुजर बसर करना मुश्किल हो रहा था, शायद इसी वजह से उसने खुदकुशी की कोशिश की.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
संतोष की खुदकुशी की कोशिश की घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जनकगंज पुलिस ने बताया कि संतोष की हालत अभी गंभीर बनी हुई है, उसके बयान के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि संतोष ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया.
More Stories
रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध गांजा तस्करी करते दो अंतराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध गांजा तस्करी करते दो अंतराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों...
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रायपुर एयरपोर्ट पर हुआ आत्मीय स्वागत
https://www.youtube.com/live/tjz_hzl_bYo?si=OgF1svqGssBqNiZ4 छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का करेंगे शुभारंभ रायपुर, 04 नवंबर 2024/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छत्तीगसढ़ राज्योत्सव 2024...
कभी सोचा भी नहीं था कि मुख्यमंत्री बन जाएगा, माता और महाकाल बाबा की कृपा है, उनकी सेवा मैं करता हूं : डॉ मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव
Report manpreet singh Raipur chhattisgarh VISHESH बीजेपी नेता डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिलकर...
मेरे जैसे छोटे नेता को इस तरह की ज़िम्मेदारी देने के लिए केंद्र और राज्य नेतृत्व का शुक्रिया, ये होती है भारतीय जनता पार्टी : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
https://twitter.com/ANI/status/1734187015388991807?t=qGB95S_NGeIFouRxWcR57A&s=19 Report manpreet singh Raipur chhattisgarh VISHESH : मध्य प्रदेश में तमाम राजनीतिक पंडितों को चौंकाते हुए मुख्यमंत्री पद तक...
मोहन यादव की बहन ने कहा, “चल रहा था नाम. पूरा पता तो नहीं था.”.. शिवराज ने रखा नाम का प्रस्ताव
Report manpreet singh Raipur chhattisgarh VISHESH भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को एक चौंकाने वाला फ़ैसला लेते हुए मोहन यादव...
छावनी नाका के करीब 2.96 करोड़ रुपए शराब से भरे एक संदिग्ध कंटेनर जब्त
Report manpreet singh Raipur chhattisgarh VISHESH : आगरा, आगर कोतवाली पुलिस ने रविवार को आगर-सुसनेर मार्ग पर छावनी नाका के...