जवान के शरीर को तीरों से किया छलनी, धारदार हथियार से भी किया था वार सामने आया नक्सलियों के वहशीपन
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बीजापुर, अब बात ऐसी तस्वीर की जिसे देखकर आप दहल जाएंगे और नक्सलियों के वहशीपन का अंदाजा लगा पाएंगे। दरअसल बीजापुर में नक्सलियों ने सोते समय सहायक आरक्षक सोमारू पोयाम पर तीर और धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। ये खबर हम आपको कल भी दिखा चुके हैं लेकिन आज हम घटना की तस्वीर और ग्रैफिक्स के जरिए ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि बीजापुर में नक्सलियों ने जो खूनी खेल खेला है। उसके पीछे साफ जाहिर होता है कि उनकी विचारधारा कितनी विकृत है। हमले में जवान के माता-पिता भी घायल हुए हैं। इस करतूत से जाहिर होता है कि नक्सलियों के दिलो-दिमाग में किस कदर वहशीपन और दरिंदगी सवार है और वो मानवता के भी दुश्मन हैं। नक्सलियों ने सहायक आरक्षक की पहले जमकर पिटाई की उसके बाद उसको 7 तीर मारे और उस पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।