छत्तीसगढ़ के सरगुजा के गन्ने के खेतों पर टिड्डी दल ने बोला धावा, कृषि विभाग का अमला पहुंचा मौके पर
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : सरगुजा, पड़ोसी राज्यों के बाद अब छत्तीसगढ़ में टिड्डी दल ने एंट्री मारी है। बताया जा रहा है कि टिड्डी दल ने सरगुजा जिले के गन्ने की खेतों पर हमला बोला है। टिड्डियों के हमले की जानकारी मिलते ही कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में पहुंचे हैं। टिड्डियों को भगाने के लिए किटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, कृषि विभाग ने टिड्डी दल का सामान्य बताते हुए ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाने की बात कही है l मिली जानकारी के अनुसार टिड्डियों का दल सरगुजा इलाके के खेतों पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि टिड्डियों ने गन्ने के फसल पर हमला किया है। मामले की जानकारी होने से मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम किटनाशक का छिड़काव कर टिड्डियों को भगाने की कोशिश में जुटी है।