कोरोना पॉजिटिव महिला पुलिस अधिकारी के चपेट में आने से एहतियात के तौर पर मंत्री अनिला ने खुद को किया होम क्वारेंटाइन, मंत्री का जल्द किया जाएगा कोरोना टेस्ट
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बालोद, प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़ियाँ को होम क्वारेंटाइन होना पड़ा है। मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया बिलासपुर-मरवाही दौरे के दौरान कोरोना पॉजिटिव महिला पुलिस अधिकारी के संपर्क में आई थी। जिसके बाद अब उन्होंने एहतियात के तौर पर खुद को रायपुर स्त्तिथ बंगले में क्वारेंटाइन कर लिया है। माना जा रहा है कि आज या कल में मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा। होम आइसोलेट होने की वजह से मंत्री श्रीमती भेड़िया कोरोना को लेकर बुलाई गई आपातकाल मंत्रिमंडलीय बैठक में भी शामिल नहीं होगी। मंत्री के कार्यालय की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। दरअसल शुक्रवार को ही मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया बिलासपुर और मरवाही पहुंची थी। इस दौरान वो एक कोरोना पॉजिटिव महिला पुलिस अधिकारी के संपर्क में आई थी।