
Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को छेरी-खेड़ी में आयोजित 350वीं शहीदी शताब्दी वर्ष के अवसर पर निकाली गई नगर कीर्तन यात्रा में शामिल हुए। यह शोभायात्रा सिख समाज द्वारा निकाली गई है, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए टाटीबंध गुरुद्वारा में जाकर समाप्त होगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सिख समाज को बधाई देते हुए उनकी परंपराओं और शौर्य गाथाओं को प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु और सामाजिक संगठन शामिल हुए।
