




Raipur chhattisgarh VISHESH राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर एवं जिला हथकरघा विभाग, जगदलपुर के संयुक्त तत्वावधान में बकावंड विकासखंड के ग्राम बजावंन में एक विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल थे। जिला पंचायत सदस्य श्री बनवासी मोरे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर जिला हथकरघा विभाग के उपसंचालक श्री अनिल कुमार सोम एवं निरीक्षक श्री रोहित पाथरे ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय बुनकरों को सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में खंड स्वास्थ्य अधिकारी, बकावंड के सहयोग से बुनकरों हेतु नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 बुनकरों की आंखों की जांच कर उन्हें निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया। यह पहल बुनकरों की कार्यक्षमता एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई थी।
कार्यक्रम को रोचक एवं सहभागिता पूर्ण बनाने के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री बी.एस. ध्रुव द्वारा प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को तत्काल विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया, जिससे ग्रामीणों में उत्साह का वातावरण बना रहा।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय बुनकरों, ग्रामीण जनों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही, जिससे कार्यक्रम सफल एवं प्रभावशाली रहा।

















