



Raipur chhattisgarh VISHESH केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग (छ.ग.) द्वारा 21 जून 2025 को सामुदायिक भवन परिसर प्रोफेसर कॉलोनी, दीपक नगर दुर्ग, जिला दुर्ग (छ.ग.) में 11वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष जनसंचार एवं योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक एवं योगाचार्य श्रीमती रश्मि शुक्ला, आस्था योगपीठ संस्थापक तथा महिला शक्ति समिति के अध्यक्ष श्रीमती सुधा शास्त्री और समाजसेवी चंद्रशेखर शास्त्री और योग शिक्षक कुमारी तूलिका साहू ने उपस्थित होकर योग के बारे सारगर्भित जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराए गए। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, महिलाएं, युवा, छात्र छात्राओं सहित 52 लोगों की सहभागिता रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप श्रीमती संध्या स्वर्णकार शिक्षक, सुनीता सिंह, उर्मिला गढ़े, रेखा डोंगरे , अंजु सोलंकी, साधना मखीजा, नीलिमा सरकार और कृष्ण कुमार शर्मा, संतराम देवांगन प्रकाश डोंगरे, प्रेम प्रकाश सिन्हा कान्हा पटेल की सहभागिता व सहयोग सराहनीय रहा है।
