






उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया भोरमदेव विद्यापीठ निःशुल्क कोचिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ
कबीरधाम के युवाओं का सपना होगा साकार, भोरमदेव विद्यापीठ बना सफलता की नई पाठशाला

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर जिले में पहली बार शुरू हुई निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग सुविधा
200 चयनित युवाओं को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण
अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिले के युवाओं को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और आधुनिक सुविधाएं
रायपुर, 10 मई 2025। कबीरधाम जिले के युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज नगर पालिका कार्यालय के पीछे मंगल भवन राज महल चौक पर भोरमदेव विद्यापीठ निःशुल्क पीएससी एवं व्यापम कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया। बालको सीएसआर के अंतर्गत और दिल्ली आईएएस एकेडमी के सहयोग से संचालित इस सेंटर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर दिल्ली आईएएस एकेडमी के संस्थापक श्री सौरभ चतुर्वेदी, बालको के अधिकारी कर्नल श्री धनंजय मिश्रा, आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल, संयुक्त कलेक्टर श्री दशरथ राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी एवं उपाध्यक्ष श्री पवन जायसवाल सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।
उद्घाटन के पश्चात उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कोचिंग संस्थान में निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं सहित स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया। उन्होंने अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय, स्टाफ रूम, कैफेटेरिया सहित संपूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इसके पश्चात पीजी कॉलेज के भव्य ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने चयनित 200 प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों से आत्मीय संवाद कर भोरमदेव विद्यापीठ के उद्देश्यों, सुविधाओं और उपलब्ध अवसरों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप कबीरधाम जिले में यह कोचिंग सेंटर युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि“यह केवल कोचिंग सेंटर नहीं, बल्कि हमारे जिले के युवाओं के सपनों को नई दिशा देने वाला केंद्र है। पहले हमारे होनहार युवाओं को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, व्यापम और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रायपुर, बिलासपुर, दिल्ली जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था। इससे उन्हें आर्थिक बोझ, मानसिक दबाव और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सुशासन सरकार ने इन सभी कठिनाइयों का समाधान करते हुए भोरमदेव विद्यापीठ की स्थापना की है, जहां अब हमारे बच्चे अपने ही जिले में उच्च स्तरीय मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसे पाने के लिए लक्ष्य निर्धारण, धैर्य, कठोर परिश्रम और अनुशासन ही सबसे बड़ी कुंजी है। अब समय आ गया है कि कबीरधाम के युवा भी डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य उच्च प्रशासनिक पदों पर चयनित होकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन करें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदलपुर आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मैं भी इसी कबीरधाम की मिट्टी से निकलकर वर्ष 2020 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित हुआ और आज बस्तर में आईपीएस पद पर सेवा दे रहा हूं। आप सभी में भी वही प्रतिभा है। बस अपने सपनों में विश्वास रखिए, कठिन परिश्रम करिए और निरंतर प्रयास करते रहिए। सफलता निश्चित मिलेगी। मैं भी आपके साथ हूं, मार्गदर्शन के लिए सदैव तैयार हूं।
संयुक्त कलेक्टर श्री दशरथ राजपूत ने कहा कि “भोरमदेव विद्यापीठ जिले के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। अब यहां के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर भटकने की आवश्यकता नहीं है। सही दिशा, अनुशासन और मेहनत से आप सभी प्रदेश में कबीरधाम का परचम लहरा सकते हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि “यह संस्थान केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि युवाओं के मानसिक और नैतिक उत्थान का सशक्त माध्यम बनेगा। कठिनाइयों से घबराए नहीं, बल्कि उन्हें चुनौती समझें और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें। सफलता आपका स्वागत करेगी।
दिल्ली आईएएस एकेडमी के संस्थापक श्री सौरभ चतुर्वेदी ने अपने संक्षिप्त लेकिन प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “भोरमदेव विद्यापीठ हमारी संकल्पना का परिणाम है, जहां हम कबीरधाम के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए श्रेष्ठतम मार्गदर्शन, आधुनिक सुविधाएं और निःशुल्क अध्ययन सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि यहां से निकले युवा नई सफलता की इबारत लिखें और जिले को गर्व का अवसर दें।
उल्लेखनीय है कि भोरमदेव विद्यापीठ कोचिंग सेंटर में कुल 200 युवाओं, 100 पीएससी और 100 व्यापम अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। जिले के 1685 प्रतिभाशाली युवाओं ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया, जिसमें मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न की गई। कोचिंग सेंटर में पुस्तकालय, निःशुल्क अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन वीडियो लेक्चर, कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं युवाओं को उपलब्ध कराई गई हैं, जो उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक विकास में भी सहायक होंगी।
यह भी उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भोरमदेव महोत्सव के अवसर पर जिले के युवाओं के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी का अवसर देने की घोषणा की थी, जिसे महज एक माह के भीतर धरातल पर उतारते हुए भोरमदेव विद्यापीठ का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है।