एनएमडीसी, बचेली परियोजना के आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन : महाप्रबंधक (कार्मिक), एनएमडीसी, बचेली द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्त्व के बारे में बताया गया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH एनएमडीसी, बचेली कॉम्प्लेक्स में दिनाँक 15.09.2023 से 02.10.2023 तक विशेष अभियान 3.0 ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ।
इसी कड़ी में बचेली परियोजना में भी विभिन्न अभियानों का आयोजन किया जा रहा है I इसमें परियोजना के सभी विभागों में दस्तावेजों का निरिक्षण/निपटान करना, परियोजना के आस-पास के क्षेत्रों की सफाई करवाना इत्यादि शामिल हैं।
इस अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 29.09.2023 को सीएसआर विभाग द्वारा आस-पास के गावों में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को वातावरण को स्वच्छ रखने व स्वच्छ रहने से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (कार्मिक), एनएमडीसी, बचेली द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्त्व के बारे में बताया गया।
इस गतिविधि की प्रारम्भ परियोजना प्रमुख श्री बी. वेंकटश्वरलु के मार्गदर्शन से की गयी है जिसका संचालन सीएसआर व कार्मिक विभाग द्वारा किया गया है।