भोपाल राजधानी में शवों का दाह संस्कार गोकाष्ठ से किया जाएगा, ट्रस्ट का दावा-हवा में नहीं फैलेगा कोरोना वायरस…
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : भोपाल राजधानी के तीन बड़े मुक्तिधाम (श्मशान) प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। मुक्तिधाम का संचालन करने वाले श्री विश्राम घाट ट्रस्ट ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद उनके शवों का दाह संस्कार लकड़ी की जगह गोकाष्ठ से किए जाने का फैसला किया है।
भोपाल के तीन मुक्तिधाम में लकड़ी की जगह गोकाष्ठ का उपयोगकिया जाएगा। मुक्तिधाम का संचालन करने वाले श्री विश्राम घाट ट्रस्ट के पास 100 क्विंटल गोकाष्ठ मौजूद है।
श्री विश्राम घाट ट्रस्ट का दावा है कि गोकाष्ठ में दाह करने से कोरोना वायरस 100 फीसदी नष्ट
हो जाएगा। ट्रस्ट का दावा है कि गाय के गोबर से निकलने वाली गैस वातावरण को दूषित भी नहीं करती है। इस वजह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद उनके शवों का दाह संस्कार लकड़ी की जगह गोकाष्ठ से किए जाने का फैसला किया है।