कोरोना वायरस ने इंदौर में एक और डॉक्टर की ले ली जान, पूर्व CM कमलनाथ ने कर्मवीर योद्धा को किया नमन
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना वायरस से संक्रमित इंदौर में एक और डॉक्टर की मौत हो गई। आज उपचार के दौरान पीड़ित डॉक्टर ने दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने की है। इधर डॉक्टर की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कर्मवीर योद्धा को नमन किया है। अपने ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा- कोरोना से जंग लड़ते हुए आज एक और डॉक्टर की दुखद मौत की जानकारी मिली, ऐसे कर्मवीर योद्धा को भी नमन, हम सब मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करें। बता दें कि इंदौर में तेजी से कोरोना के मामले बढ़े हैं। इस बीच मरीजों का उपचार कर रहे कुछ डॉक्टर भी कोरोना के संक्रमण में आ गए। वहीं अब दो दिनों में दो डॉक्टरों की मौत होने से सरकार की चिंता बढ़ गई है।