विकास उपाध्याय ने पीलिया प्रभावित बस्ती का किया दौरा,लोगों से कहा-पानी उबाल कर पीएं
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : शहीद चूड़ामणि वार्ड के रामकुंड वासुदेव पारा में पीलिया की शिकायत मिलने पर पश्चिम विधानसभा विधायक विकास उपाध्याय ने पीलिया प्रभावित बस्ती का दौरा किया। उन्होंने घर घर जाकर परिवारजनों को पानी उबालकर पीने, साफ सफाई रखने,मास्क लगाने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने निगम अमला को साफ सफाई दुरुस्त, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था और कीटनाशक का छिड़काव करने को कहा। विकास उपाध्याय ने कहा कि कोरोना महामारी संकट के बाद पीलिया बीमारी का उभरकर आना चिंताजनक है। स्वास्थ्य अमला को वासुदेव पारा रामकुंड में स्वास्थ्य कैम्प कर पीड़ितों का पीलिया टेस्ट करने, दवाई देने निर्देशित किया। निगम अमला पीलिया के कारणों को पता लगा रही है। कुछ घरों में नल कनेक्शन की पाइप नाली से लगा हुआ है। उसे नाली से ऊपर किया जा रहा है। बोरवेल,कुँए के पानी को चेक किया जा रहा है। कुँए के पानी को जीवाणु रहित करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर,पोटाश,क्लोरीन मिलाया जा रहा है।