मौत के बाद सरकार को पता चला, मरीज था कोरोना वायरस से संक्रमित… अब खोज रहे मृतक की कांटेक्ट हिस्ट्री…
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष: आज तक भोपाल में 158 व्यक्ति की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज 16 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।
मौत के बाद पता चला कोरोना पॉजिटिव था:
भोपाल में एक व्यक्ति अशफाक नकवी उम्र 74 की मौत 11 अप्रैल को हुई थी, इनकी आज कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इनके अतिरिक्त आज 15 अन्य सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 1 महिला जो एम्स में काम करती है की रिपोर्ट कल देर रात पॉज़िटिव आई थी। आज 219 सेंपल जांच के लिये भेजे गए है।
आज तक भोपाल में पांच व्यक्तियों की मौत:
भोपाल में आज कुल 5 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि भोपाल में एम्स से चार व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है।
कोरोना सेम्पल की आज 240 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमे 16 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और शेष 224 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
मध्यप्रदेश में अब तक कुल 614 केस 50 की मौत..
मध्यप्रदेश में अब तक 614 प्रकरण कोरोना वायरस से पीड़ित सामने आये हैँ जिनमे से 51 ठीक हो चुके हैँ जबकि 50 की मौत हो चुकी है. अभी तक सबसे ज्यादा इंदौर में 614 प्रकरण सामने आएं हैँ. प्रदेश भर में अब तक 22 जिले प्रभावित हो चुके हैँ.