केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा वो मणिपुर के मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए तैयार है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि वो मणिपुर के मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए तैयार है l विपक्ष के सांसद मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं. पीएम मोदी ने मणिपुर के अलावा कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी. इसे लेकर मानसून सत्र की शुरुआत से लगातार हंगामा हो रहा है. सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा मेरा विपक्ष के सभी सम्मानित सदस्यों से आग्रह है कि एक बहुत संवेदनशील मुद्दे पर काफी सदस्यों ने-सत्ताधारी दल के और विपक्ष के -दोनों ओर के सदस्य ने चर्चा की मांग की है. मैं सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं l
उन्होंने सवाल किया, मुझे मालूम नहीं है कि विपक्ष इस पर क्यों चर्चा करने देना नहीं चाहता. मेरा विपक्ष के नेता को आग्रह है कि चर्चा होने दें और इस महत्वपूर्ण मसले पर पूरे देश के सामने सच्चाई जाए, ये बहुत महत्वपूर्ण है. गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बीच भी विपक्ष के सांसद लगातार नारे लगाते रहे. इसके बाद लोकसभा की कार्रवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
उधर, राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दल संसद में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी संसद में बयान दें.
पीएम मोदी ने मॉनसून सत्र के पहले दिन संसद के बाहर मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटना की निंदा की थी और कहा था, “इससे देश की बेइज़्ज़ती हो रही है.”
पीएम मोदी ने मणिपुर के अलावा कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी. पीएम के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी कांग्रेस शासित राज्यों का नाम लेकर इस पर भी राजनीति कर रहे हैं.