सोमवार को विधानसभा में एक लाल डायरी लेकर पहुंचे राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा कहा….लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामों का चिट्ठा
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सोमवार को विधानसभा में एक लाल डायरी लेकर पहुंचे और उसे स्पीकर की मेज के पास लहराने लगे. इस दौरान विधानसभा में धक्का-मुक्की हुई और हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. दो बजे बाद कार्रवाई शुरू हुई तो भी भारी हंगामा देखने को मिला.
डायरी को लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से तीखे सवाल किए हैं. राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. धक्का मुक्की के बाद राजेंद्र गुढ़ा को मार्शल के ज़रिए बाहर निकलवा दिया गया. बीजेपी इस घटनाक्रम के बाद राजेंद्र गुढ़ा की लाई गई उस लाल डायरी का राज़ खोलने की मांग कर रही है. बीजेपी ने कहा है कि लाल डायरी का राज़ सामने नहीं आने तक सदन की कार्रवाई नहीं चलने देंगे.
बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा के बाहर आने के बाद आरोप लगाया अशोक गहलोत का चेहरा देख कर इनको समर्थन किया था. अशोक गहलोत आपने विधानसभा में गुंडागर्दी कर उस डायरी का आधा पार्ट मुझसे छीन लिया.
गुढ़ा ने दावा किया मुझे लात घूसे मारे, ज़मीन पर गिरा दिया, मेरा दम घुट गया था. मुझे बीस पच्चीस लोगों ने दबा लिया था, मेरे साथ मारपीट की है. वहीं कांग्रेस विधायकों के आरोप हैं कि राजेंद्र गुढ़ा ने वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल के साथ हाथापाई की है. राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा आधा पार्ट अभी और है. इसमें आपके सारे काले कारनामे इसमें हैं. आपने क्या क्या किया, वो सब डायरी में है.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामों का चिट्ठा है.