पुलिस ने 4 युवतियों सहित 8 लोगों को किया गिरफ्तार – लॉकडाउन में छूट मिलते ही स्पा सेंटरों में शुरू हुआ जिस्मफरोशी का कारोबार
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : सतना, लॉकडाउन में स्पा सेंटरों को छूट मिलते ही यहां एक बार फिर जिस्मफरोशी का कारोबार शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सतना पुलिस ने आज इलाके के एक स्पा सेंटर में दबिश देकर 4 युवक और युवतियों को संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने युवक युवतियों से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इलाके के स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने आज स्पा सेंटर में दबिश देकर 4 युवतियों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है, लेकिन लॉकडाउन 3.0 में सरकार ने कई सेवाओं को छूट दे दी थी। इनमें स्पा सेंटर और सेलून भी शामिल था।