छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित दुकानों को छोड़कर रोज खुलेंगी दुकानें, जारी हुए आदेश
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ सरकार ने दुकानों के खुलने के सम्बन्ध में आदेश जारी किया है जिसके अनुसार दुकानों को सप्ताह में एक दिन बंद रखने के संबंध में कोई आदेश नहीं दिया गया है, इसलिए प्रतिबंधित दुकानों को छोड़कर सप्ताह में सातों दिन दुकानें खोल सकते हैं |
राज्य सरकार द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि दुकानों को सप्ताह में एक दिन बंद रखने के संबंध में कोई आदेश नहीं दिया गया है ।
दुकानों को खोलने के संबंध में जारी आदेश
दुकानों को खोलने के संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के आदेश द्वारा विशेष रूप से प्रतिबंधित दुकानों को छोड़कर, सभी दुकानें सामान्य दिनों की भांति खुली रहेंगी। यदि स्थानीय मार्केट में साप्ताहिक अवकाश किया जाता है, तो दुकानें इसका अनुसरण पहले की भांति कर सकती हैं। यदि कलेक्टर ये महसूस करते है कि साप्ताहिक अवकाश में कोई छूट देना जरूरी है, तो कलेक्टर छूट दे सकते हैं।