उपराज्यपाल- सीएम केजरीवाल संग मंथन करेंगे गृहमंत्री अमित शाह — राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण में विस्फोटक तेजी पर

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

 रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : नई दिल्ली ,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में विस्फोटक तेजी देखी जा रही है। यहां हर दिन सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। अस्पतालों में पैर रखने के लिए जगह नहीं है। कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के बिगड़ते हालातों के मद्देनजर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एकसाथ बैठककर संभावित उपायों पर चर्चा करेंगे । बता दें कि दिल्ली में अब तक  36,824 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। 13,398 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए हैं,  वहीं आधिकारिक रुप से 1,214 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

गृह मंत्रालय के कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, ‘गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के संदर्भ में स्थिति की समीक्षा के लिये दिल्ली के उप-राज्यपाल, मुख्यमंत्री और एसडीएमए के सदस्यों के साथ कल, 14 जून को बैठक करेंगे। एम्स के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *