रिकॉर्ड सर्दी और शीतलहर के चलते दिल्ली सरकार ने राज्य में 15 जनवरी तक सभी निजी स्कूलों को बंद किए जाने की सलाह जारी की

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH रिकॉर्ड सर्दी और शीतलहर के चलते दिल्ली सरकार ने राज्य में 15 जनवरी तक सभी निजी स्कूलों को बंद किए जाने की सलाह जारी की है. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को अगले 24 से 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की थी.कोहरे की वजह से रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ा है. आईजीआई एयरपोर्ट पर रात 2.30 से सुबह 11.30 बजे तक कोहरे के कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिमी भारत में ठंड की यही स्थिति बनी रह सकती है.सर्दी के कारण बुज़ुर्ग और दिल की बीमारी वाले लोगों में अटैक का ख़तरा बढ़ गया है.फ़ोर्टिस हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर मनोज कुमार के अनुसार, “आजकल दिल के दौरे की समस्या युवाओं में भी होने लगी है, इसलिए सूरज उगने से पहले मॉर्निंग वॉक से बचना चाहिए.”

उनके मुताबिक़, उन लोगों को ख़ास ध्यान रखने की ज़रूरत है जिन्हें किसी किस्म की दिल की बीमारी पहले से है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *