एअर इंडिया की फ्लाइट नंबर 102 पे, एक शख्स ने शराब के नशे में पैंट की जिप खोलकर बिजनेस क्लास में बैठी एक महिला पर पेशाब कर दिया
एअर इंडिया की फ्लाइट नंबर 102 न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसमें एक शख्स ने शराब के नशे में पैंट की जिप खोलकर बिजनेस क्लास में बैठी एक महिला पर पेशाब कर दी। इस दौरान महिला ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वो अपना प्राइवेट पार्ट निकालकर वहीं खड़ा रहा l वहां बैठे पैसेंजर ने भी शख्स को पेशाब करते देखा। वह आदमी तब तक वहां से नहीं हिला, जब तक कि दूसरे पैसेंजर ने उसे जाने के लिए नहीं कहा।
महिला ने क्रू से बताया कि उसके कपड़े, जूते और बैग पेशाब में भीग गए हैं, तो क्रू मेम्बर ने उन्हें कपड़े और चप्पलें देकर अपनी सीट पर बैठने के लिए कह दिया। महिला ने उस सीट पर बैठने से इनकार किया, तब जाकर नॉर्मल क्लास में उसे सीट दी गई।
महिला का दावा है, ‘मैंने फौरन शख्स की गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन क्रू ने कहा कि वो माफी मांगना चाहता है। इसके बाद उस शख्स को दोबारा मेरे सामने पेश कर दिया गया, जबकि मैं साफ कह रही थी कि उसे देखना तक नहीं चाहती। वो रोने लगा, माफी मांगी और मुझसे पुलिस कम्प्लेन फाइल न करने को कहा। मैं परेशान हो चुकी थी इसलिए गिरफ्तारी पर जोर नहीं दिया।’ बाद में महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब मामला एक बार फिर हाईलाइट हो गया।
एअर इंडिया ने कहा कि महिला से मिली शिकायत के आधार पर विमान लैंड करने के बाद दोनों पार्टी में लिखित सुलह हुई थी। इसके बाद ही आरोपी शख्स को जाने दिया गया था। एक इंटरनल कमेटी बनाई गई थी, जिसकी सिफारिश पर शख्स के 30 दिन तक सफर पर बैन लगा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि एअर इंडिया की तरफ से उसे शिकायत 28 दिसंबर 2022 को मिली थी। 4 जनवरी 2023 को महिला से बात करके पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया l.
ऐसी हरकत नाकाफी है वहीं यात्री ने पैसेंजर नियमों का उल्लंघन किया है जो कि क्राइम है। इस पूरे मामले में पायलट ऑफेंडर है, क्योंकि क्रू मेंबर उसी से निर्देश लेता है।