ASI, आरक्षक और AEO हुए सस्पेंड, कोरोना ड्यूटी पर लापरवाही
0 ASI, आरक्षक और AEO हुए सस्पेंड, कोरोना ड्यूटी पर लापरवाही
0 कलेक्टर ने बॉर्डर सील का निर्देश दिया था, निर्देश का पालन नहीं होने पर की गई कार्रवाई।
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बुरहानपुर, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला कलेक्टर ने निलंबन की कार्यवाही की है। कलेक्टर ने सहायक उपनिरीक्षक, आरक्षक तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने बॉर्डर सील का निर्देश दिया था, निर्देश का पालन नहीं होने पर कार्रवाई की गई है।
कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले की महाराष्ट्र बॉर्डर सील कर बिना अनुमति के आने व जाने वालो पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधित अवधि में बुरहानपुर जिले की महाराष्ट्र बॉर्डर लोनी, इच्छापुर (भोटा) में लोगों के आवागमन पर रोक लगाने हेतु चेक पोस्ट पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बुरहानपुर जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी ने आज सुबह 10:30 से 11:30 बजे के मध्य इच्छापुर (भोटा) बॉर्डर से 3 व्यक्तियों का बुरहानपुर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश होने पर, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रामकृष्ण गेंदालाल को शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है।
जिला कलेक्टर के प्रतिवेदन पर उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात किशोर सिंह मोहनिया सहायक उप निरीक्षक तथा आरक्षक जितेंद्र पाल को पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित कर रक्षित केंद्र बुरहानपुर संबद्ध किया है।